‘पिस्टल क्वीन’ ने रच दिया इतिहास, मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल

Manu Bhaker wins first medal for India at Paris Olympics: भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम किया. मनु भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर हैं.

अभी तक कोई महिला खिलाड़ी भारत के लिए शूटिंग में ओलंपिक मेडल नहीं जीत पाई थी, ऐसे में मनु भाकर ने आज इतिहास रच दिया, 221.7 पॉइंट के साथ वह सिल्वर मेडल से बेहद करीबी अंतर से चूक गईं. गोल्ड और सिल्वर मेडल कोरियाई शूटर्स को मिला.



22 साल की मनु भाकर ने पेरिस गेम्स में मेडल जीतने के बाद जियो सिनेमा से बात की. आखिरी शॉट के वक्त कैसा दबाव में था, इस सवाल पर मनु भाकर ने बताया, ‘जब मैं आखिरी शॉट्स खेल रही थी तो मेरा फोकस क्लियर था. मैं गीता पढ़ती रही हूं. आखिरी शॉट के वक्त मेरे दिमाग में चल रहा था कि कर्म पर फोकस करो. रिजल्ट की चिंता मत करो.’

12 साल का सूखा खत्म

हरियाणा की मनु करियर ने पेरिस ओलंपिक में मेडल ही नहीं जीता, बल्कि शूटिंग में 12 साल से चला आ रहा सूखा भी खत्म कर दिया है. भारत ने इससे पहले शूटिंग में 2012 में मेडल जीता था. मनु भाकर ने रविवार को 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 12 साल के सूखे को खत्म किया.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…