Mayawati Retirement News: रिटायरमेंट का सवाल ही नहीं, अंतिम सांस तक बहुजन मिशन के लिए काम करती रहूंगी: मायावती

Mayawati Retirement News: पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजनीति से रिटायर होने की खबरों का खंडन किया है। Mayawati ने कहा कि रिटायरमेंट का सवाल ही नहीं है। मैं अंतिम सांस तक बहुजन मिशन के लिए काम करती रहूंगी। मेरे रिटायरमेंट की खबरें जातिवादी मीडिया के जरिए फैलाई जा रही हैं।

पूर्व सीएम मायावती ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बहुजनों के अम्बेडकरवादी कारवां को कमजोर करने की विरोधियों की साजिशों को विफल करने के संकल्प हेतु बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी की तरह ही मेरी जिन्दगी की आखिरी सांस तक बीएसपी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को समर्पित रहने का फैसला अटल।

Mayawati Retirement: मायावती ने कहा कि सक्रिय राजनीति से मेरा सन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। जबसे पार्टी ने श्री आकाश आनन्द को मेरे न रहने पर या अस्वस्थ विकट हालात में उसे बीएसपी के उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है, तबसे जातिवादी मीडिया ऐसी फेक न्यूज प्रचारित कर रहा है, जिससे लोग सावधान रहें। इस तरह की खबरें डॉ. अंबेडकर और कांशीराम के प्रारंभ किए गए बहुजन आंदोलन को कमजोर करने के लिए साजिश के तहत फैलाई जाती हैं।



Read More: Kangana Ranaut के आपत्तिजनक बयान से BJP ने झाड़ा पल्ला, मंडी सांसद को पार्टी ने दी चेतावनी!

Mayawati Retirement राष्ट्रपति बनना मतलब सक्रिय राजनीति से सन्यास: मायावती

मायावती ने कहा कि इसके पहले भी मेरे राष्ट्रपति बनने की अफवाहें उड़ाई गई थीं। जबकि मान्यवर श्री कांशीराम जी ने ऐसे ही आफर को यह कहकर ठुकरा दिया था कि राष्ट्रपति बनने का मतलब है सक्रिय राजनीति से सन्यास लेना जो पार्टी हित में उन्हें गवारा नहीं था, तो फिर उनकी शिष्या को यह स्वीकारना कैसे संभव।

मंगलवार को बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक में मायावती को फिर बसपा की कमान सौंपी जाएगी। साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा।इस बैठक में बसपा के देशभर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जिन्हें मायावती राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और यूपी के उपचुनाव को लेकर अहम दिशा-निर्देश देंगी।

Read More: सीएम योगी का बड़ा बयान,कहा- बांग्लादेश से सीख लें, बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…