Uddhav Thackeray की सभा में हंगामा: MNS कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर फेंका गोबर और चूड़ियां
MNS Workers Threw Cow Dung On Uddhav Thackeray Convoy: महाराष्ट्र के ठाणे में उद्धव ठाकरे की सभा स्थल पर मनसे कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के क़ाफ़िले पर गोबर फ़ेका है. वहीं, पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख के काफिले पर चूड़ियां फेंकी हैं.
दरअसल शुक्रवार को जब एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र दौरे पर थे तो शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे के क़ाफ़िले पर सुपारी फेंकी थी. ऐसा माना जा रहा है कि इसी का बदला लेने के लिए MNS कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया है.
उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर फेंके गए
पहले छत्रपति संभाजीनगर में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के काफिले के सामने सुपारी फेंकी गई थी. जिसके बाद अब एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सीधे तौर पर उद्धव ठाकरे की कार पर हमला बोल दिया. जब उद्धव ठाकरे का काफिला गुजर रहा था तो कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर गोबर फेंक दिया. इसके अलावा चूड़ियां और टमाटर भी फेंके गए हैं.
चूड़ियां फेंककर उद्धव ठाकरे का विरोध
ठाणे के रंगटन में उद्धव ठाकरे की रैली से पहले ही बैठक स्थल में विरोधी पार्टी के कार्यकर्ता घुस गए और हंगाम खड़ा किया. पुलिस वहां अशांति फैला रहे लोगों को धरपकड़ में जुट गई. ठाणे के गडकरी रंगा में भी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ है. मनसे की ओर से चूड़ियां फेंककर उद्धव ठाकरे का विरोध किया गया. इसके बाद मनसे पदाधिकारियों ने उद्धव ठाकरे की गाड़ी के नीचे टायर के पास सुपारी रख दी.
बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के हॉल में प्रवेश करने के बाद विरोधी दल के कार्यकर्ता सीधे हॉल में घुस गये. करीब 50 से 60 लोग बताए जा रहे हैं. इन सभी लोगों ने उद्धव ठाकरे का विरोध किया. इससे कुछ समय पहले शनिवार को ही मुस्लिम समुदाय ने मातोश्री के बाहर विरोध प्रदर्शन भी शुरू किया था. उस वक्त मातोश्री के बाहर तनाव था.