नीता अंबानी ने पेश किया दशावतार, वीडियो जारी कर बताई, क्या है इसकी खासियत
हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई. शादी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी मशहूर हुई. क्योंकि दुनिया का शायद ही कोई अमीर आदमी होगा जो इस विवाह का हिस्सा नहीं रहा हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर धोनी, सलमान खान, फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग, सैमसंग के मालिक, गौतम अडानी, जॉन सीना समेत हर कोई इस शादी में शामिल रहा.
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी के एक अनूठे पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है. उन्होंने ‘दशावतार’ का ऑडियो-विजुअल संस्करण पेश किया है. नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में दिल को छू लेने वाला ऑडियो-विजुअल प्रेजेंट किया गया. नीता अंबानी ने खुद अपने खूबसूरत अंदाज में आमलोगों के लिए इसे प्रस्तुत किया. भगवान श्री विष्णु के सभी 10 अवतार को इस तरह से शायद ही पहले कभी आपने देखा हो, जिस मनमोहक और आकर्षक अंदाज में इस ऑडियो-विजुअल फॉर्मेट में पेश किया गया है.
दशावतार मतलब भगवान श्री विष्णु के सभी 10 अवतार. रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी की ओर से पेश ‘दशावतार’ ऑडियो-विजुअल में संबंधित जगहों के विजुअल को साउंड के साथ दिखाया गया है. इसमें बनारस की मनमोहक गलियां हैं तो वहां के खूबसूरत नजारे भी हैं. इसके जरिये लोग खुद को भगवान श्री विष्णु के सभी 10 अवतारों से जुड़ा महसूस करने को बाध्य हो जाएंगे.
अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी को सेलिब्रेट करने के लिए इस ऑडियो-विजुअल संस्करण को पेश किया गया. इसके जरिये हिन्दू परंपराओं से भी लोगों को रूबरू कराने की कोशिश की गई है. काशी की समृद्ध परंपराओं से प्रेरित ‘दशावतार’ के ऑडियो-विजुअल एडिशन में समृद्ध हिन्दू संस्कृति को समावेशी तरीके से शामिल किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
#WATCH | Reliance Foundation Chairperson Mrs. Nita Ambani, proudly presents 'Dashavatar,' a spectacular audio-visual experience showcasing the ten incarnations of Bhagwan Shri Vishnu. Witness a breathtaking display of sights and sounds alongside the streets of Banaras at the Nita… pic.twitter.com/bpsv06xOau
— ANI (@ANI) July 17, 2024
इसे भी पढ़ें: Job Alert: HSSC में ग्रुप C की भर्ती निकली, 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
इसे भी पढ़ें: Sainik School Recruitment 2024: असम के सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पद, यहां भरें फॉर्म
इसे भी पढ़ें: NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, 23 लाख छात्रों को फैसले का इंतजार
इसे भी पढ़ें: Breaking News: केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे मुख्यमंत्री! जानें अब किस पार्टी ने दिया खुला ऑफर
इसे भी पढ़ें: डांसरों के साथ हैवानियत: 5 दरिंदों ने 2 युवतियों से बारी-बारी से किया गैंगरेप, रातभर नोचते रहे वहशी
इसे भी पढ़ें: Porn Site पर पति-पत्नी का Private Video किया अपलोड, हटाने के नाम पर महिला से करने लगा ये डिमांड…