योगी आदित्यनाथ नहीं… डिप्टी-CM केशव प्रसाद मौर्य के पास यूपी का विनिंग फॉर्मूला! MLAs को भी बताया
उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले डिप्टी-सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अगले विधानसभा चुनाव में जीत से जुड़ा फॉर्मूला ढूंढ निकाला है. उन्होंने यह गुरुमंत्र शुक्रवार (26 जुलाई, 2024) को पार्टी के विधायकों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिया. यूपी में भले ही विधानसभा के चुनाव 2027 में होने हों मगर आम चुनाव में हार के बाद बीजेपी बेहद एक्टिव दिख रही है.
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अगले विधानसभा चुनाव (2027) के लिए बीजेपी का विनिंग फॉर्मूला ढूंढ निकाला है. केपी मौर्य ने शुक्रवार (26 जुलाई, 2024) को विधायकों को खास मैसेज दिया, जो कि किसी गुरुमंत्र से कम नहीं है. यूपी डिप्टी सीएम ने विधायकों से दो टूक कहा, “2017 के फॉर्मूले के तहत ही 2027 में सपा को हराया जा सकता है.”
जानकारी के मुताबिक, केपी मौर्य ने सभी एमएलए को संदेश दिया कि वे 2017 के हिसाब से सोशल इंजीनियरिंग करें. केशव प्रसाद मौर्य बोले कि वे (विधायक) समाज के दबे कुचले वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के साथ उनकी बात ठीक से सुनें. ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी के सारे विधायक सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट के बाद केपी मौर्य से मिलने पहुंचे हैं.