ममता के खिलाफ छात्रों की रैली को पुलिस ने बताया अवैध, कहा- नबन्ना अभिजान के लिए नहीं ली गई अनुमति

राज्य की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ छात्र संगठनों की तरफ से प्रस्तावित नबन्ना अभिजान को लेकर बंगाल पुलिस ने कहा है कि इसके लिए आयोजनकर्ताओं ने अनुमति नहीं ली है। जिसकी वजह से ये रैली पूरी तरह से अवैध है।

Read More: ‘आइए मुझसे बहस कीजिए… छुपिये मत एलजी साहब’, मंत्री सौरभ भारद्वाज की उपराज्यपाल को चुनौती



दरअसल, आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ दरिंदगी के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र संगठन 27 अगस्त की ‘नबन्ना अभिजान’ रैली का आह्वान किया है। मामले में बंगाल पुलिस ने कहा कि मार्च के दौरान संभावित कानून-व्यवस्था के मुद्दों की चिंताओं के कारण आवश्यक एहतियाती कदम उठाए हैं।

Read More: लोकप्रियता घटने के बाद भी ताकतवर नेता बने CM योगी, जानें अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों का हाल

पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) मनोज वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसी भी व्यक्ति या संगठन ने राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ तक ऐसी रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं मांगी है, जो एक प्रतिबंधित क्षेत्र है। राज्य सरकार ने पहले ही बीएनएसएस की धारा 163 के तहत नबन्ना के पास निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जिससे पांच या अधिक व्यक्तियों के एकजुट होने पर रोक है।

Read More: Guest House Case: मायावती ने SP-Congress पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस कभी नहीं बोली, न बीजेपी ने मुझे बचाया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…