राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह ने FIR दर्ज होने के बाद दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा…

प्रतापगढ़. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह लगातार सुर्खियों में हैं. बीते दिन उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ शनिवार को राजधानी लखनऊ में कई गंभीर मामलों में FIR दर्ज हुई है. FIR के बाद उन्होंने फिर X पर पोस्ट किया है कि मुझे कोई डर नहीं, क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.

दरअसल, 18 जुलाई को भानवी सिंह ने एक बड़ा संकल्प लेकर मैदान में उतरने की बात कही. हालांकि यह मैदान राजनीति का होगा या फिर अपने इंसाफ की लड़ाई का हो यह स्पष्ट नहीं है. अब FIR दर्ज होने के बाद फिर उन्होंने एक पोस्ट किया है.



भानवी कुमारी सिंह ने पहले तो जयशंकर प्रसाद के चार लाइनें लिखी हैं, “वह पथ क्या, पथिक कुशलता क्या, जिस पथ पर बिखरे शूल न हो, नाविक की धैर्य परीक्षा क्या, यदि धाराएँ प्रतिकूल न हो.” उन्होंने फ़िर आगे अपनी बात रखते हुए कहा, “मुझे कोई डर नहीं , क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. मुझे अपनी न्यायपालिका पर भरोसा है. लेकिन यहाँ लिखना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि बहुत से लोगों के फ़ोन आ रहे हैं. लोग मेरा पक्ष जानना चाहते हैं. मुझे मीडिया से पता चला कि एक और एफ़आईआर मेरे ख़िलाफ़, उसी हज़रतगंज कोतवाली में जहां मेरे विरुद्ध साज़िश की पहली पटकथा एक आईओ के माध्यम से लिखी गई थी. मैं यह ज़रूर जानने का प्रयास करूँगी कि आख़िर इस हज़रतगंज कोतवाली में ही मेरे ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी एफ़आईआर क्यों हो रही है. कौन इसका सूत्रधार है. क्या यहाँ बैठा कोई व्यक्ति स्वयं पार्टी बन गया है.”

रानी साहिबा ने आगे लिखा, “अचरज यह है कि सारे मामले की जानकारी मुझे मीडिया से ही मिलती है. अन्याय के विरुद्ध लड़ाई में जो एफ़आईआर मैंने की थी उसपर आजतक कोई सुनवाई नहीं. लेकिन मुझे तोड़ने और कमजोर करने के लिए साज़िश पर साज़िश.” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा, “अगर संभव है तो एक बार पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच का जिम्मा किसी ऐसी एजेंसी को दे दीजिए जहां दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये. मैं डीजीपी से भी अनुरोध करती हूँ कि कृपया हज़रतगंज कोतवाली में हो रही एफ़आईआर और मेरे प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अन्यायपूर्ण और द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रहे अफ़सरों की भी जाँच करवायें. केवल दबाव में हो रही कार्रवाई बहुत ही अनुचित है. बाक़ी एफ़आईआर के हर झूठ को उचित माध्यम से विधिसम्मत तरीक़े से बेनक़ाब करूँगी.”

बता दें कि राजा भैया और भानवी सिंह के बीच विवाद काफी बढ़ गया है. भानवी ने अपने पति राजा भैया समेत उनके सबसे करीबी और मुंह बोले भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. साथ दोनों का तलाक का मामला भी कोर्ट में चल रहा है. भानवी सिंह ने इसके पहले सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट कर कहा था, “कभी कभी सोचती हूँ जब रियासत , राजघरानों से संबंधित महिलाओं को अपने सम्मान, गरिमा की रक्षा के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है. सरकार से याचना करनी पड़ती है और एक आईओ भी किसी की शह पर धमकी भरी भाषा में बात कर सकता है तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा? अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं ज़रूर लड़ूँगी लेकिन महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरूँगी. उचित समय का इंतज़ार कीजिए.”

भानवी सिंह पर क्यों दर्ज हुई FIR

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. हजरतगंज कोतवाली में शिकायतकर्ता आशुतोष सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है. भारतीय दंड संहिता अधिनियम के तहत राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह पर धारा 120B, 419, 420, 467, 468, 469, 471 और 506 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. भानवी सिंह द प्रॉपर्टीज की निदेशक हैं. भानवी पर कंपनी के पूर्व निदेशक ने ही FIR दर्ज करवाया है. पूर्व निदेशक आशुतोष का आरोप है कि दबाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से उन्हें हटाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी गठन के समय से वह इसके शेयर धारक हैं. उन्हें फर्जी हस्ताक्षर कर फ्रॉड करके कंपनी से हटाया गया है. जिसकी शिकायत कानपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में की गई थी. कंपनी के शेयर में भी भानवी सिंह ने फ्रॉड किया है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…