सावधान! कबूतर से फैल रहा फेफड़ों की गंभीर बीमारी, बचना है तो करें ये काम

Pigeon

कबूतर कम ही लोगों को पसंद होते हैं, बालकनी में आते हैं तो गंदगी करके जाते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है यह बीमारी भी फैला सकते हैं. जी हां… कबूतर से रेयर बीमारी होने का खतरा है. जो इंसानों के लिए बेहद घातक होता है. दरअसल, दिल्ली के एक लड़के में फेफड़ों की रेयर बीमारी हाइपरसेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस के लक्षण देखने को मिले हैं. इसे एक तरह का निमोनिया भी कहा जाता है.

बताया जा रहा है कि यह समस्या कबूतर के बीट और पंखों के संपर्क में लंबे समय तक रहने से हुई है. इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए हर किसी को अलर्ट रहने की जरूरत है. ऐसे में कुछ ऐसे उपाय हैं जिनकी मदद से आप कबूतर को अपनी बालकनी से दूर रख सकते हैं.



कबूतर को बालकनी से दूर रखने के लिए काली और लाल मिर्च का स्प्रे है. आप दोनों मिर्च के पाउडर को अलग-अलग पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं. चाहें तो काली और लाल मिर्च पाउडर को मिक्स करके भी स्पे बना सकते हैं. इन तरीकों से आपकी बालकनी में कबूतर नहीं आएंगे.

कबूतर से छुटकारा पाने के लिए आप वाइन और दालचीनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस उपाय के लिए एक बर्तन में पानी वाइन और दालचीनी पाउडर को मिलाकर शेक कर लीजिए. और दिन की शुरुआत में ही छिड़काव कर दीजिए. जहां कबूतर का डेरा ज्यादा हो वहा स्प्रे भी ज्यादा करें इसकी तेज महक से कबूतर रुकेंगे ही नहीं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…