SEX RACKET: नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को बुलाता, फिर OYO होटल में करवाता था देह व्यापार, कंडोम समेत आपत्तिजनक समान बरामद
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में निवाड़ी स्थित रीवर इन हाईट OYO होटल के मालिक सोनू को पुलिस ने सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, निवाड़ी में OYO होटल चलाने वाला मोदीनगर निवासी 28 वर्षीय सोनू पुत्र नरेश युवतियों और महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर बुलाता था और फिर उनसे देह व्यापार कराता था. पुलिस का कहना है कि जरूरतमंद महिलाएं नौकरी के लालच में चली जाती थीं और फिर उन्हें बहला फुसलाकर या दवाब बनाकर गंदे धंधे में उतार दिया जाता था.
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के नेतृत्व में जब निवाड़ी थाना पुलिस ने होटल पर छापा मारा तो सारा गोरखधंधा खुल गया. पुलिस ने मौके से एक एंट्री रजिस्टर, क्यूआर कोड और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि मौके से देह व्यापार से वसूले गए 9220 रुपए भी सीज किए गए हैं.