शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल-प्रियंका की कठपुतली होने के आरोप का दिया जवाब, कही ये बात

Shankaracharya Avimukteshwaranand

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. बीते दिन अविमुक्तेश्वरानंद पर ज्योतिर्मठ ट्रस्ट के स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने कई बड़े आरोप लगाए. जिसके बाद अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है. शंकराचार्य ने कांग्रेस से समर्थन मिलने के दावे पर उन्होंने साफ कर दिया.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गोविंदानंद महाराज के आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने एक अखबार से बातचीत में फर्जी बाबा और भगोड़े अपराधी वाले आरोप पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, “इसका फैसला कौन करेगा कि हम शंकराचार्य हैं या नहीं.”



आगे यह पूछे जाने पर कि क्या आप हत्या और किडनैपिंग भी कराते हैं? जिस पर शंकराचार्य ने कहा, “इस बात का तो प्रमाण मांगा जाना चाहिए.” उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को लेकर यह भी कहा कि आप हिंदुओं के इतने बड़े गुरु पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस की प्रियंका गांधी के शंकराचार्य कहने पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले, “अगर कोई हमको पत्र लिख देगा तो हम उसके अनुसार चलेंगे?” राहुल गांधी-प्रियंका गांधी की कठपुतली होने के आरोप पर शंकराचार्य ने साफ किया कि उनकी इन दोनों ही कांग्रेस नेताओं से मुलाकात नहीं हुई है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…