हनीमून से वापस लौटते ही फैशन शो में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा, इस अंदाज में किया रैंप वॉक, फैंस भी नहीं हटा पाए नजरें

Sonakshi Sinha Ramp Walk Video: सोनाक्षी सिन्हा पिछले दिनों पति जहीर इकबाल के साथ फिलिपींस अपने दूसरे हनीमून पर थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई नजर आईं. लेकिन अब वह भारत वापस आ गई हैं.

सोनाक्षी सिन्हा का अपीयरेंस फैशन शो में देखने को मिला. जहां वह रैंप पर खूबसूरत लुक में वॉक करती हुई नजर आईं. इस वीडियो को देख फैंस भी तारीफें करते हुए नजर नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ वीडियो में एक्ट्रेस की मम्मी पूनम सिन्हा भी बेटी को निहारती हुई नजर आ रही हैं.



पैपराजी द्वारा शेयर किया गए वीडियो दिल्ली में आयोजित इंडिया कोचर वीक का है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा डिजाइनर डॉली जे के लिए शोजटॉपर बनते हुए नजर आ रही हैं.

Read More: Varun Dhawan के सिर पड़ी बड़ी मुसीबत, सड़क पर लगी आग तो मुश्किल से बचे, मुंबई पुलिस के हुए फैन

लुक की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा शिमरी ब्लश पिंक गाउन, जिसमें हाई स्लिट है. उसमें नजर आ रही है. सोनाक्षी ने इवेंट में मौजूद मेहमानों का मन मोह लिया जब उन्होंने द कार्डिगन्स के गाने लवफूल पर डांस करती हुई दिखीं. इसे रैंप पर लाइव गाया गया था.

https://www.instagram.com/reel/C979UPIMLCV/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

Read More: Bhojpuri Song Patna Ki Pari : पापा की परी अक्षरा सिंह नए गाने में बनीं ‘पटना की परी’, यूट्यूब पर गाने की धूम

सामने आए वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, स्लेइंग सोनाक्षी. दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत अच्छी लग रही है आप माशाअल्लाह. तीसरे यूजर ने लिखा, हाय. चौथे यूजर ने लिखा, क्यूटी. वहीं फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते हुए खूब प्यार लुटाया है.

Read More: Bad Newz Box Office Collection Day 9: 9 दिन में बस इतने करोड़ कमा पाई विक्की कौशल की फिल्म, सच में बनी बैड न्यूज

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…