‘रोहित तुम कहां चले गए’, ऐसे हुई अधिकारी पति मौत तो पत्नी ने लिखा भावुक पोस्ट

मध्य प्रदेश ग्वालियर में कार्यरत स्टेट जीएसटी के उपायुक्त रोहित गिरवाल की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. एसपी ऑफिस के ठीक बाहर खड़ी उनकी उनकी इनोवा कार के अंदर उनका शव पाया गया. कार चालू थी. मौत कैसे हुई, फिलहाल इसकी पड़ताल की जा रही है, लेकिन जिस अवस्था में लाश मिली है उसको देखते हुए पुलिस को हार्ट अटैक की आशंका है. हालांकि कार के एक तरफ स्कैच भी मिले हैं.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. गिरवाल वर्तमान में ग्वालियर के स्टेट जीरएसटी में सर्कल-1 के प्रभारी थे. बुधवार को सुबह वह रोज की तरह अपनी इनोवा कार से घर से कार्यालय जाने के लिए निकले और कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित जीएसटी ऑफिस से पहले उन्हें रेलवे स्टेशन पर किसी को छोड़ने जाना था, लेकिन वह अपने आफिस नहीं पहुंचे. एसपी ऑफिस के बाहर सड़क किनारे उनकी स्टार्ट कार खड़ी देखकर शाम करीब 4 बजे एसपी ऑफिस के हवलदार विश्वनाथ जादौन ने गेट खटखटाया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजा खोला गया. अंदर ड्राइविंग सीट पर गरवाल मृत अवस्था में मिले.



पत्नी ने स्टेट्स पर लिखा- रोहित तुम कहां चले गए

रोहित गिरवाल ड्राइवर नहीं रखते थे, खुद ही अपनी SUV चलाते थे. सुबह 11 बजे उनकी पत्नी खाने के टिफिन के लिए फोन भी कर रहीं थीं, लेकिन फोन नहीं उठा. ऑफिस न पहुंचने पर जीएसटी अधिकारियों की ओर से भी फोन लगाए गए कि साहब कहां रह गए लेकिन फोन नहीं उठा. एक अधीनस्थ को रोहित गिरवाल ने घर से टिफिन लाने के लिए भी कहा था और वह साहब के कहने पर टिफिन भी ले आया था. इसके बाद अधिकतर अधिकारियों ने फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं उठा. रोहित के घर में पत्नी गीतांजलि व एक बेटा है, जो 11वीं क्लास में पढ़ता है. रोहित मिलनसार थे और पिछले 12 साल से भिंड सर्किल के प्रभारी थे. यहां ग्वालियर में इसी माह उन्हें एक साल होने वाला था. रोहित की मौत की खबर के बाद से परिवार का बुरा हाल है. पत्नी ने अपने वाटसएप स्टेट्स पर लिखा- रोहित तुम अचानक कहां चले गए. रोहित की पत्नी रंगकर्मी हैं.

पुलिस का कयास यह हुआ होगा

CSP हिना खान का कहना है कि जिस तरह से कार यहां खड़ी मिली है, कार चालू मिली है. उससे लग रहा है कि हो सकता है, कार चलाते समय अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया हो. इसके बाद उन्होंने कार रोकी हो. यहां वह किसी से मदद भी नहीं मांग पाए और उनकी मौत हो गई. हालांकि चौंकाने वाली बात यह भी है कि उनका चेहरा काला पड़ गया था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…