किडनी खराब होने के ये होते हैं लक्षण, शुगर के मरीज न करें नजर अंदाज
बढ़ा हुआ ब्लड शुगर शरीर के कई हिस्सों में समस्याएं पैदा कर सकता है। इसमें हृदय, आंखें, मस्तिष्क और किडनी शामिल हैं। डायबिटीज किडनी से जुड़े रोगों का एक मुख्य कारण बन सकता है। डायबिटीज या मधुमेह किडनी रोग या किडनी विफलता के जोखिम को बढ़ा सकता है। ऐसे में डायबिटीज रोगी को किडनी रोग से बचने के लिए अपने ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रण में रखना चाहिए। साथ ही, किडनी रोग से जुड़े लक्षणों को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।
शरीर में सूजन
अगर किसी व्यक्ति को डायबिटी है, तो ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की वजह से उसकी किडनी खराब हो सकती है। पैरों, टखनों, हाथों या आंखों में सूजन होना इसका एक संकेत हो सकता है। अगर आपको डायबिटीज है और अक्सर ही शरीर में सूजन रहती है, तो एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। सूजन आपकी किडनी खराब होने का एक संकेत हो सकता है, इसलिए आपको इस लक्षण को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।
पेशाब में प्रोटीन निकलना
अगर आप डायबिटीज रोगी हैं और आपका ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है, तो किडनी रोग होने का जोखिम बढ़ सकता है। इस स्थिति में आपको पेशाब में प्रोटीन निकल सकता है। पेशाब में प्रोटीन निकलने का मतलब है कि झाग निकलना। इसलिए अगर आपको शुगर है और पेशाब में झाग निकलता है, तो इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। इसके साथ ही, आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या भी हो सकती है।
भूख कम लगना
डायबिटीज रोगियों को अगर भूख कम लग रही है, तो यह भी किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है। दरअसल, डायबिटीज रोगियों में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की वजह से भूख प्रभावित हो सकती है। इस स्थिति में भूख तेज या कम हो सकती है। अगर आपको बार-बार खाना खाने की इच्छा नहीं होती है, तो यह स्थिति सतर्क होने वाली हो सकती है। इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
थकान और कमजोरी
डायबिटीज रोगियों में थकान और कमजोरी अक्सर ही बनी रहती है। खासकर, जब ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है, तो मधुमेह रोगियों में थकान हो सकती है। अगर आपको हमेशा थकान महसूस हो रही है या किसी काम में मन नहीं लग रहा है, तो यह भी हाई ब्लड शुगर की वजह से होने वाले किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है।
ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत
अगर डायबिटीज रोगियों को ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो रही है, तो यह हाई ब्लड शुगर की वजह से होने वाले किडनी फेलियर का एक संकेत हो सकता है। इसलिए अगर आप अपने काम को सही तरीके के नहीं कर पा रहे हैं, तो एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: Job Alert: HSSC में ग्रुप C की भर्ती निकली, 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
इसे भी पढ़ें: Sainik School Recruitment 2024: असम के सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पद, यहां भरें फॉर्म
इसे भी पढ़ें: NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, 23 लाख छात्रों को फैसले का इंतजार
इसे भी पढ़ें: Breaking News: केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे मुख्यमंत्री! जानें अब किस पार्टी ने दिया खुला ऑफर
इसे भी पढ़ें: डांसरों के साथ हैवानियत: 5 दरिंदों ने 2 युवतियों से बारी-बारी से किया गैंगरेप, रातभर नोचते रहे वहशी
इसे भी पढ़ें: Porn Site पर पति-पत्नी का Private Video किया अपलोड, हटाने के नाम पर महिला से करने लगा ये डिमांड…