UP Crime News: छात्रा से मौलवी ने किया रेप, उर्दू सीखने जाती थी पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की रसुलपुर थाना पुलिस ने रेप के आरोप में एक मौलवी को अरेस्ट किया है. आरोप है कि छात्रा को उर्दू और अरबी पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर मौलवी ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया. पुलिस ने जब छात्रा को बरामद कर कोर्ट में पेश किया तो छात्रा ने खुद के साथ दुष्कर्म किये जाने का बयान दिया.
पुलिस ने छात्रा का मेडीकल कराने के बाद मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रसूलपुर इलाके में रहने वाली पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा थाने में की गयी शिकायत के अनुसार, यहां रहने वाली एक छात्रा मौलवी मुसई युब के घर उर्दू और अरबी सीखने के लिए जाती थी.
आरोप है कि मौलवी ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और 21 अगस्त उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया. छात्रा के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि मौलवी के दो भाई भी इस साजिश में शामिल हैं, जिन्होंने लड़की को भगाने में मौलवी का सहयोग किया है.
पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मौलवी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया और लड़की को बरामद भी कर लिया. सीओ शहर हिमांशु गौरव ने बताया कि पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया. साथ ही कोर्ट में उसका 161 का बयान भी दर्ज कराया गया. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.