UP Police Bharti Exam Dates: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबर है. यूपी की योगी सरकार ने पुलिस भर्ती की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित होगी.

विज्ञप्ति में बताया गया कि यह परीक्षा पूर्व में निरस्त कर दी गई थी. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा 06 माह के अन्दर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुये पुनः आयोजित करायी जाए. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत शुधितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से उच्चतम मानकों के अनुसार आयोजित करने की प्रतिबद्धता के कम में यह कार्यकम घोषित किया गया है.



पुलिस बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने के सम्बन्ध में परीक्षा सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं यथा-परीक्षा की तैयारियों, परीक्षा केन्द्रों के चयन, परीक्षार्थियों का सत्यापन, छ‌द्मनिरूपण रोके जाने आदि हेतु विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक-19.06.2024 को जारी किए गए हैं. यह परीक्षा इन सभी मानकों के अनुसार की जा रही है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…