Crime News: प्रेमी के साथ घर बसाने की चाह, पत्नी ने पति की सुपारी देकर कराई हत्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिन हुई ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने ठेकेदार मुनेन्द्र उपाध्याय की गोलियां बरसाकार की गई हत्या के मामले में पत्नी प्रियंका सहित 3 लोगों की नामजद किया है. मुनेन्द्र के भाई ने प्रियंका के साथ अमित और भानू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें: डांसरों के साथ हैवानियत: 5 दरिंदों ने 2 युवतियों से बारी-बारी से किया गैंगरेप, रातभर नोचते रहे वहशी



प्रियंका और भानू की नज़दीकी बनी कत्ल की वज़ह

सुबह के समय टहलते हुए मुनेन्द्र की हत्या हुई थी. वजह प्रियंका और भानू की नज़दीकी बताई गई. एक महीने तक वह घर से भागकर प्रेमी संग रही थी. पंचायत के बाद उसकी घर वापसी हुई थी.

इसे भी पढ़ें: Sex Racekt : स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी छापा, इस हाल में चौथी मंजिल से कूदी दो विदेशी महिलाएं, पुलिस देखकर हो गई पानी-पानी

पत्नी को पति ने लड़ाया था चुनाव

बताया जा रहा है कि प्रियंका को मुनेन्द्र ने जिला पंचायत सदस्य का इलेक्शन भी लड़वाया था. तभी वह प्रेमी के संपर्क में आई थी. फिलहाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रियंका और उसके प्रेमी भानू की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें: Porn Site पर पति-पत्नी का Private Video किया अपलोड, हटाने के नाम पर महिला से करने लगा ये डिमांड…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…