लगने ही वाला था मौत का इंजेक्शन तभी आ गया कोर्ट का फैसला, चार साल में दो बार टली सजा
अपराधी रूबेन गुटिरेज को घातक इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतारा जाना था. लेकिन आखिरी वक्त में कोर्ट ने रूबेन की अपील को सुना और सजा पर अस्थायी रोक लगा थी. गुटिरेज पर 6 लाख डॉलर के लिए एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने का आरोप है.
अमेरिका के टेक्सास में एक दोषी को मौत की सजा दिए जाने से कुछ मिनट पहले ही उस पर रोक लगा दी गई. अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम समय में एक व्यक्ति की अपील सुनते हुए उसकी मौत की सजा पर रोक लगाई है. 47 साल के रूबेन गुटिरेज को 1998 में एस्कोलास्टिका हैरिसन की हत्या में शामिल होने के लिए मौत की सजा सुनाई गई.
टेक्सास में उसको घातक इंजेक्शन देकर मौत के नींद सुलाया जाना था. लेकिन आखिरी वक्त में कोर्ट ने रूबेन की अपील को सुना और सजा पर अस्थायी रोक लगा दी.