Watch Video : करगिल के शहीदों को नमन, द्रास में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए 26 जुलाई को लद्दाख में हैं. पीएम ने सबसे पहले द्रास पहुंच शहीदों को नमन किया. पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर करगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर विजय हासिल की थी. भारत की जीत की ‘रजत जयंती’ के अवसर पर 24 से 26 जुलाई तक कारगिल जिले के द्रास में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह मे शामिल हुए.
पीएम मोदी द्रास ब्रिगेड हेलीपैड पर उतरें, जहां सेना के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री शहीदों को दी जाने वाले पुष्पांजलि समारोह में शामिल होने के बाद ‘शहीद मार्ग’ (वॉल ऑफ फेम) का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करेंगे और कारगिल युद्ध की कलाकृतियों के संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे.
पीएम मोदी ‘वीर नारियों’ (युद्ध में शहीद हुए जवानों की पत्नियां) से बातचीत भी करेंगे और वीर भूमि का दौरा करेंगे. इसके साथ ही वह ‘शिंकू ला सुरंग’ का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे.
#WATCH द्रास, कारगिल (लद्दाख): 25वें कारगिल विजय दिवस 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/osoQpxFNoF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024