दिल्ली से ब्रेकिंग न्यूज: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 1 छात्रा की मौत, कई लापता

दिल्ली से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. यहां शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में पानी भर गया. बताया जा रहा है कि पानी में 6 छात्रों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग के अनुसार, 1 छात्रा की मौत हो गई है.
बारिश का पानी भरने की वजह से कई और छात्रों के डूबने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और बेसमेंट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दमकल की टीम छात्रों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है.
मौके पर मौजूद दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजेश भाटिया ने बताया कि कई छात्र फंसे हुए हैं वहीं दो-तीन छात्रों के डूबने की भी आशंका है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 6 छात्रों के फंसने की आशंका है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. फिलहाल राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है.
#WATCH ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के बाद वहां तलाशी और बचाव अभियान जारी है। कई छात्रों के फंसे होने की आशंका: दिल्ली अग्निशमन विभाग
(सोर्स: दिल्ली अग्निशमन विभाग) https://t.co/3D61lr4aNe pic.twitter.com/7Eqi18QPtV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2024
दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को 7 बजकर 19 मिनट पर कॉल की गई थी. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए NDRF की टीमें भी मौके पर मौजूद है.
घटनास्थल पर भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज पहुंच चुकी हैं, वहीं दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, बेसमेंट में कई और स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं.