Mangla Gauri Vrat 2024: क्यों किया जाता है मंगला गौरी व्रत ?
आज से सावन का आगाज हो चुका है. ये महीना शिव और माता पार्वती की आराधना के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है.
सावन चातुर्मास (Chaturmas) का पहला महीना है श्रीहरि (Vishnu) के निद्रा में जाने के बाद शिव जी सृष्टि का संचालन करते हैं.
सावन के सोमवार शिव जी तो वहीं मंगलवार माता पार्वती को समर्पित है. सावन के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है.
मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई 2024 को किया जाएगा. 2024 में 4 मंगला गौरी व्रत किए जाएंगे. मंगला गौरी माता पार्वती का ही एक रूप है.
देवी मंगला गौरी के स्वरूप का संबंध मंगल ग्रह और स्त्री के अखंड सौभाग्य से है. मंगला गौरी सुहाग और गृहस्थ सुख की देवी मानी जाती हैं.
महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए, तो कुंवारी युवतियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए मंगला गौरी व्रत करती है.