PM e Mudra Loan कौन ले सकता है ?
PM e Mudra Loan आपको आपके बिजनेस के लिए दिया जाता है। यह कोई पर्सनल लोन नहीं है इसलिए आप इसको पर्सनल लोन की तरह मत देखिएगा। अगर आपका कोई बिजनेस है तभी आप इस लोन के लिए अप्लाई कीजिएगा।
PM e Mudra Loan कितने रुपए तक का ले सकते हैं ?
ज्यादा से ज्यादा आप ₹10,00,000 तक का लोन ले सकते हैं।
PM e Mudra Loan कितने दिन में भरना होगा ?
आप इस लोन को 3 साल से लेकर 5 साल के बीच में चुका सकते हैं और शुरू के 6 महीने आपको इस लोन को भरने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। क्योंकि यह लोन एक बिजनेस के लिए दिया जाता है और सरकार शुरू के 6 महीने आपसे कोई किस्त नहीं लेती।
PM e Mudra Loan की प्रोसेसिंग फीस कितनी है ?
अगर हम शिशु और किशोर लोन की बात करें यानी कि ₹5,00,000 तक के लोन की बात करें तो इसमें आपकी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती। लेकिन अगर तरुण लोन की बात करें तो उसमे आपकी प्रोसेसिंग फीस लगेगी 0.50%
PM e Mudra Loan पर इंटरेस्ट कैसे कैलकुलेट होता है ?
तो दोस्तों इस लोन का इंटरेस्ट रेट बैंक के MCLR इंटरेस्ट रेट के साथ लिंक होता है। तो अभी बैंक का MCLR इंटरेस्ट रेट 7% से 12% है। तो आपको ये लोन मिलेगा तो लगभग इतने परसेंट इंटरेस्ट रेट पर ही मिलेगा।
PM e Mudra Loan में मार्जिन मनी कितना देना होता है ?
अगर आप अपने बिजनेस के लिए ₹50,000 तक का लोन लेते हैं तो आपको कोई मार्जिन मनी नहीं डालना लेकिन अगर आप ₹50,000 से ₹10,00,000 तक का लोन लेते हैं तो आपको 10% अपनी जेब से लगाना पड़ेगा। अगर सरल भाषा में बोले तो 10% आपको यहां पर डाउन पेमेंट करनी पड़ेगी।
PM e Mudra Loan के लिए Eligibility कैसे चेक करें ?
अगर आप PM e Mudra Loan को लेना चाहते हैं तो आपको पहले ही देखना होगा कि आप इस लोन को लेने के लिए एलिजिबल है कि नहीं। अगर आपको ₹50,000 तक का लोन चाहिए तो आप SBI की मुद्रा वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसके लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
PM e Mudra Loan के लिए Eligibility कैसे चेक करें ?
लेकिन अगर आपको 50,000 से ज्यादा का लोन चाहिए और आपको देखना है की आप एलिजिबल है कि नहीं तो आपको एसबीआई की वेबसाइट पर जाना है और वाहा पर आप पीएम मुद्रा योजना सर्च करके अप्लाई पर क्लिक करके, आपको अपनी सारी डिटेल डाल देनी है जो भी फॉर्म में आप से मांगी गई है।
PM e Mudra Loan के लिए Eligibility कैसे चेक करें ?
अधिक जानकारी के लिए यहाँ दबाये