नहाने को लेकर भी होता है फोबिया, पानी से डरने लगते हैं लोग

हर इंसान को किसी ना किसी चीज से डर लगता है. कुछ लोगों को ऊंचाई, अंधेरा और पानी से डर लगता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नहाने से डरना भी एक फोबिया है. इसमें नहाने या शरीर पर पानी डालने से डरते हैं.

ऐसा ही एक फोबिया अब्लूटोफोबिया होता है. इस फोबिया से ग्रसित लोगों को नहाने से डर लगता है.

यह फोबिया अक्सर बच्चों में होता है, जो उम्र के साथ धीरे-धीरे ठीक हो जाता है. अब्लूटोफोबिया बच्चों के अलावा बड़ों को भी होता है.

इस फोबिया से ग्रसित व्यक्ति नहाने से दूर भागते हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर से दुर्गंध आने के कारण लोग उनसे दूरी बनाने लग जाते हैं