क्या है Smart Bra? जो पहनते ही बता देगा ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, जानिए कैसे करेगी काम
देश में लगातार महिलाओं ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के मामले बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) एक स्मार्ट इनरवियर (Smart Bra) तैयार किया है. इसमें एक ऐसी डिवाइस लगी है, जिसे पहनने के 1 मिनट बाद ही ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों का पता आसानी से लगाया जा सकेगा.
महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति सजग करने वाली है इस डिवाइस के बाजार में आने के बाद यह बेहद कारगर साबित होने वाली है. इसे इतनी खास तरीके से बनाया गया है कि इससे जुड़ी सारी जानकारी का आसानी से पता लगाया जा सकेगा.
ये डिवाइस मोबाइल से कनेक्टेड रहेगी और पहनने वाले से जुड़ा पूरा डाटा भी तैयार करती रहेगी. इस डिवाइस के जरिए ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज भी क्लियर हो जाएगी. यह स्मार्ट इनरवियर सेंसर डिवाइस से युक्त है. इसकी कीमत बाजार में आने के बाद करीब 5 हजार रुपए की होगी. उम्मीद है जल्द ही इस साल के अंदर इनरवियर को बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.
बताया गया कि यह इनरवियर पूरी तरीके से चार्जेबल है और एक बार चार्ज करने के बाद 1 महीने तक काम करेगा. फिलहाल, इस डिवाइस के आ जाने के बाद महिलाओं को अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करके इससे कनेक्ट करना पड़ेगा.
बता दें कि आईआईटी कानपुर के बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अमिताभ की देखरेख में इस खास ब्रा को तैयार किया गया है. अभी फिलहाल, इस डिवाइस का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है. प्रोफेसर अमिताभ की देखरेख में शोधार्थी श्रेया नारायण ने इसे तैयार किया है.