प्रेमी-प्रेमिका ने की शादी तो मचा बवाल, थाने के बाहर होने लगी पत्थरबाजी, जानिए क्या है वजह

एक प्रेमी जोड़े ने अपनी मर्जी से शादी कर ली. विवाह होते ही बवाल मच गया. लोग थाने के बाहर पत्थरबाजी करने लगे. पूरा मामला राजस्थान के जैसलमेर का है. यहां की युवती कुछ दिन पहले लापता हो गई थी. बताया जा रहा है कि वह अपने प्रेमी से लव मैरिज कर ली है. अब इस शादी को लेकर बवाल मच गया है.
राजपूत समाज की युवती ने ब्राह्मण समाज के युवक से शादी की है. इसका युवती के घर वाले विरोध कर रहे हैं. 10 दिन पहले युवती अचानक घर से लापता हो गई थी. युवती के परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी. परिजन लगातार युवती की तलाश कर रहे थे.
इसी बीच युवती-युवक के साथ थाने पहुंची और पुलिस से प्रोटेक्शन मांगने लगी. उसने बयान दर्ज करवाते हुए कहा कि वह अपने पति के साथ ही रहेगी. किसी ने जोर जबरदस्ती से उसकी शादी नहीं करवाई. उसने अपनी मर्जी से यह शादी की है. उधर, युवती के थाने पहुंचने की सूचना पर परिजन और समाज के लोग थाने के बाहर एकत्रित हो गए.
हंगामा जारी
परिजन पुलिस से युवती को सौंपने की मांग कर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने उन्हें सौंपने के लिए कुछ भी नहीं कहा. शुक्रवार को जब युवती के समाज के लोग व परिजन युवती को उन्हें सौंपे जाने को लेकर उग्र हो गए और थाने के गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लाठी चार्ज व बल प्रयोग करके उन्हे वहां से हटाया. इस दौरान भीड़ में से कुछ युवकों ने पुलिस पर पत्थर भी बरसाए जिसमें हल्की चोट आने की जानकारी मिली है. फिलहाल मामला गर्माया हुआ है. थाने के सामने भीड़ का धरना जारी है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.