जब रात ग्यारह बज कर ग्यारह मिनट पर बज उठता है पुलिस वालों का वॉकी टॉकी, इस वेब सीरीज को देख दांतों तले चबा लेंगे उंगलियां

‘किल’ के मेकर्स के साथ राघव जुयाल एक नई वेब सीरीज ‘ग्‍यारह ग्‍यारह’ लेकर आ रहे हैं। बुधवार को इसका रोमांचक ट्रेलर रिलीज किया गया है। करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर में पुलिस की वर्दी में राघव जुयाल और उनकी टीम है। पुराने केसेज की फाइल है। घड़ी की टिक-टिक है और साथ में कृतिका कामरा और धैर्य करवा भी हैं।

 

जैसा कि इस वेब सीरीज का नाम ‘ग्यारह ग्यारह’ है, कहानी में भी समय सबसे महत्‍वपूर्ण है। इस 2 मिनट 28 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत एक दिलचस्प लाइन से होती है, ‘समय सिर्फ एक भ्रम है। समय के गर्भ में कई रहस्‍य छुपे होते हैं।’ ट्रेलर में आगे हमें राघव जुयाल दिखते हैं, जो एक औरत की बात कर रहे हैं। वो औरत, जो 15 साल से इंसाफ की तलाश में पुलिस स्‍टेशन के चक्‍कर काट रही है।



 

पुलिस अधिकारियों की एक नई टीम बनाई गई है, जो बरसों से बंद पड़े मामलों की तहकीकात करेगी। राघव जुयाल के किरदार को एक वॉकी-टॉकी मिलती है, जिसके जरिए वह 1990 के दौर के एक पुलिस वाले से बात करता है। यह किरदार धैर्य करवा ने निभाया है।

 

ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘ग्यारह ग्यारह, एक गड़बड़ी, अलग-अलग समय के 2 पुलिस अधिकारियों को वॉकी-टॉकी के जरिए जोड़ती है। वो वॉकी टॉकी जो हर रोज रात 11:11 बजे बजने लगता है। जैसे-जैसे दोनों एक-दूसरे की मदद करते हैं, उनके आस-पास की असलियत हमेशा के लिए बदल जाती है।’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…