हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को क्यों बनाया गया T20 का कप्तान? ये वजह आई सामने!

Hardik Pandya

T20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव हुए. गौतम गंभीर नए मुख्य कोच बने, जबकि सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को नया टी20 कप्तान मिला. हालांकि, कई चौंकाने वाले फैसले भी लिए गए. लेकिन अब सबसे ज्यादा चर्चा सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तानल बनाए जाने की हो रही है. आखिर हार्दिक पंड्या से कप्तानी क्यों छीन लगी गई?

दरअसल, श्रीलंका दौरे के लिए टीम के ऐलान के बाद से ही सभी क्रिकेटरप्रमियों के मन में यह सवाल उठ रहा है. अब बीसीसीआई (BCC) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी वजह बताई है. उन्होंने बताया कि फिटनेस, ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक और लगातार उपलब्धता के फैक्टर को ध्यान में रखकर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का फैसला लिया गया.



हार्दिक की फिटनेस बड़ी चुनौती: अगरकर

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, “हार्दिक पांड्या बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, हमने विश्व कप में यह देखा है और हमें उनकी ज़रूरत है, लेकिन उनकी फिटनेस अब एक बड़ी चुनौती है. मुझे लगता है कि हम उन्हें बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं. वह अभी भी हमारी टीम का हिस्सा हैं… सूर्य कुमार यादव में (कप्तान बनने के लिए) सभी ज़रूरी योग्यताएं हैं…”

केएल राहुल को लेकर क्या बोले चीफ सेलेक्टर?

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि ‘फिटनेस एक बड़ी चुनौती थी और हम ऐसा कोई व्यक्ति चाहते थे जो अक्सर उपलब्ध रहे.’ उन्होंने आगे कहा, “हमने ड्रेसिंग रूम से भी आम राय ली है.’ वहीं पूर्व उप-कप्तान केएल राहुल की अनदेखी के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने जवाब दिया, ‘जब केएल को हटाया गया था तो मैं वहां नहीं था.’

27 जुलाई से श्रीलंका से मुकाबला

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद 28 और 30 जुलाई को मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव 3 मैचों में 15 सदस्यीय टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद वनडे 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…