Bigg Boss OTT 3 क्या लगेगा बैन? अरमान-कृतिका मलिक की सीन पर आपत्ति, शिवसेना ने कर दी ये मांग
पॉपुलर शो Bigg Boss OTT 3 में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. वीकेंड का वार पर दीपक चौरसिया घर से बाहर हो गए, जिसके बाद बाकी कंटेस्टेंट के चेहरे पर उदासी देखने को मिली. हालांकि इसी बीच बिग बॉस को लेकर शिवसेना की एमएलसी (MLC) ने बड़ी मांग की है. उन्होंने रियालिटी शो बिग बॉस को बैन किए जाने की बात कही है. साथ ही दावा कि हाल के एपिसोड में अश्लील कंटेंट दिखाया गया है.
दरअसल, ये मांग शिंदे गुट की एमएलसी मनीषा कायंदे ने की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मुलाकात और अपनी मांग उनके सामने उठाई.
शिवसेना MLC ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
मनीषा ने बिग बॉस को लेकर पोस्ट भी किया है. उन्होंने कहा, “यह बार-बार सामने लाया गया कि रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अश्लीलता दिखाता है. सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को रौंदता है. ऐसे शो हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के लिए भी खतरा हैं और पुलिस आयुक्त से इन्हें तुरंत रोकने और निर्माताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.”
अरमान-कृतिका मलिक की सीन पर आपत्ति
शिवसेना नेता का दावा है कि 18 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में अरमान मलिक को बिग बॉस के बेडरूम में कवर के नीचे कृतिका मलिक के साथ अंतरंग स्थिति में दिखाया गया था. उन्होंने कहा कि इस कपल ने मानवीय रिश्तों और सामाजिक मानदंडों की सभी सीमाओं को लांघ दिया.
दीपक चौरसिया घर से बाहर
बता दें कि बिग बॉस के घर से दीपक चौरसिया को बाहर कर दिया गया है. दीपक और रणवीर का बॉन्ड घर में काफी अच्छा था, लेकिन इसके बावजूद एक्टर ने उन्हें नॉमिनेट किया. अब जल्द ही शो में डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में विवादित रियलिटी शो का नया प्रोमो जारी किया गया, जिसमें बिग बॉस घर वालों पर बरसते हुए नजर आए और उन्होंने आदेशों का उल्लंघन करने पर सभी को इसकी कड़ी सजा भी दी.