नाबालिग छात्रा से युवक ने किया रेप, रोते हुए घर पहुंची पीड़िता, परिजनों को सुनाई आपबीती
Crime News. छत्तीसगढ़ के भाटपारा में एक नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. थाने में उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत चार अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया.
जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई की सबह 9 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. वह घर वापस ही नहीं आई. परिवार ने स्कूल में पता किया. दोस्तों से भी जानकारी ली. कहीं कुछ पता नहीं चला. अगले दिन 7 जुलाई को नाबालिक अपने घर लौट आई.
परिवार ने पूछा तो बताया कि एक दिन पहले स्कूल जाते वत रास्ते में उसे नांदघाट का मनीष (24) मिला था. बात करने के बहाने उसने उसे अपनी गाड़ी में बिठाना चाहा. नाबालिक नहीं मानी तो उसे जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद वह उसे मदकूद्वीप लेकर गया और यहां एक घर में उसके साथ रेप किया.