9 साल, 20 शादियां, विधवाओं को टारगेट… धोखा देकर महिलाओं के साथ करता था ये काम, अब गिरफ्तार

महाराष्ट्र की पालघर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने एक, दो राज्य में नहीं पूरे देशभर 20 महिलाओं से शादी की और उन्हें धोखा दिया. यहां नाला सोपारा की एक महिला ने शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान फिरोज नियाज शेख के रूप में हुई है, जो विधवा महिलाओं से ऑनलाइन दोस्ती करता था और शादी करके ठगी करता था.

पालघर पुलिस ने फिरोज शेख को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. नाला सोपारा की महिला का आरोप था कि फिरोज ने उसके साथ एक मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की थी और बाद में उससे शादी कर ली. अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि उसने अक्टूबर और नवंबर 2023 के बीच फिरोज को 6.5 लाख रुपए दिए, कीमती चीजें दी लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि उसे धोखा दिया जा रहा है.



लैपटॉप, मोबाइल फोन, समेत कई समान बरामद

पुलिस ने शेख से लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और ज्वैलरी सहित कई सामान जब्त किए हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि फिरोज ने उसे धोखे से हासिल किया है. पुलिस ने जब महिला की शिकायत पर जांच शुरू की तो पता चला कि फिरोज शेख ने एक, दो नहीं बल्कि 20 शादियां कर रखी है.

Read More: देवर से इश्क लड़ा रही भाभी हुई प्रेग्नेंट, फिर दोनों ने लिए सात फेरे… पति बना बाराती

कई राज्यों में की थी 20 शादियां

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत कई अन्य राज्यों में शादी की है और कथित रूप से कई महिलाओं को धोखा दिया है. फिरोज पहले खासतौर पर विधवा महिलाओं से मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती करता था. उनका विश्वास जीतता था और शादी कर लेता था. इसके बाद वह उन्हें धोखा देता था, उससे पैसे लेते था और कीमती चीजें हासिल करता था. वह 2015 से इस तरह की धोखेबाजी कर रहा था. हालांकि, अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करक लिया.

Read More: बेटी की इंटरकास्ट मैरिज से नाराज था बाप, ससुर ने दामाद को चाकू और तलवार से टुकड़े-टुकड़े में काट डाला, PUBG पर चीखें सुनते रहे दोस्त

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…