2 महिलाओं को जिंदा कर दिया दफन, ऊपर से डाली मुरुम और फिर… Video देख कांप जाएगा कलेजा
मध्य प्रदेश के रीवा में निजी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध कर रही दो महिलाओं ममता पांडे और आशा पांडे को जमीन में जिंदा दफ़न कर दिया गया. हालांकि दोनों महिलाओं को जिंदा बचा लिया गया है. दोनों हॉस्पिटल में एडमिट है. आरोपी राजेश सिंह पक्ष पर FIR दर्ज हो गई है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. इस घटना को 20 साल के कुशासन का परिणाम बताया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा जमीनी विवाद को लेकर दंबगों ने महिलाओं से जमकर मारपीट की. आरोप है कि जेसीबी और हाइवा से महिलाओं के ऊपर मुरुम (लाल मिट्टी) डालकर हत्या करने की साजिश की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जबरन निजी जमीन में बनाई जा रही थी सड़क
पूरा मामला मनगवां थाना के गंगेव पुलिस चौकी अंतर्गत हिनौता गांव का है. जहां गांव में एक सड़क निर्माण को लेकर दंबगों ने महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की. वहीं JCB और डंपर मालिक राजेश सिंह उर्फ छुटकउ निवासी मढी जमीनी विवाद के बावजूद जबरन सड़क में अपनी हाईवा और जेसीबी लगाकर मुरूम डालने का काम कर रहा था. महिलाओं के विरोध करने के बाद भी काम नहीं रोक रहे थे.
मोहन यादव सरकार बनी राक्षस:
रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम हिनोता में जब महिलाओं द्वारा अपनी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध किया गया तो दबंगों ने महिलाओं को मुरम के नीचे दबा कर जिंदा दफनाने का प्रयास किया।
मोहन यादव जी,
आपकी संवेदनाएं मर चुकी हैं❓ pic.twitter.com/xyutAqFylL— MP Congress (@INCMP) July 21, 2024
महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश
महिलाएं जब सड़क निर्माण को रोकने गई तो दूसरे पक्ष के गोकर्ण पांडेय, महेंद्र पांडेय और चंद्रभान पांडेय सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर डंपर और JCB ऊपर चढ़ाने और मुरुम ऊपर डालकर दबाने का प्रयास किया. जिससे महिलाओं की मौत हो जाए. हमलावरों के मारपीट से महिलाओं को काफी चोटें भी आई है.
महिलाओं का इलाज जारी
इस घटना की लिखित रिपोर्ट गंगेव पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है. घायलों के उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव भेजा गया है. इस संबंध में गंगेव पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रीवा एसपी का बयान
रीवा एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पारिवारिक जमीनी विवाद से संबंधित है. पीड़ित महिला आशा पांडे और ममता पांडे की तरफ से आपराधिक मानववध का प्रयास का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर डंपर जब्त किया गया. पीड़ित महिलाओं की स्थिति सामान्य है. दोनों महिलाओं की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला संज्ञान में आया, जिसमें मैंने जिला प्रशासन एवं पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला संज्ञान में आया, जिसमें मैंने जिला प्रशासन एवं पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिले के थाना मनगंवा अंतर्गत हनौता कोठार गांव में जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं पर…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 21, 2024