Parliament Budget Session: Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने NEET पर सरकार से जवाब मांग, कहा- पेपर लीक में रिकॉर्ड बनाएगी सरकार

Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav

Parliament Budget session 2024: बजट सत्र 2024 के पहले दिन चल रहे NEET विवाद पर BJP और INDIA गुट आमने-सामने आ गए. Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav ने 22 जुलाई को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की आलोचना की और कहा कि केंद्र पेपर का नया रिकॉर्ड बनाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार किसी और का रिकॉर्ड बनाए ना बनाए…लेकिन पेपर लीक का रिकॉर्ड जरूर बनाएगी. ये मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री) रहेंगे तो न्याय नहीं मिलेगा बच्चों को…” उन्होंने कहा कि सेंटर के हिसाब से जिन बच्चों को सर्वाधिक नंबर मिले हैं क्या उनकी लिस्ट जारी की जाएगी.



गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने सरकार को NEET पेपर लीक मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा. NEET पेपर लीक मामला कांग्रेस सांसद बी मणिकम टैगोर ने प्रश्न काल में मामले को उठाया. जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब देते हुए कहा कि सदन में पिछले 7 साल में 70 बार पेपर लीक की बात कही गई है. लेकिन पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहूंगा कि पेपर लीक को कोई सबूत नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने NEET मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…