प्राइवेट पार्ट पर बेरहमी से चाकू से कई हमला; बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थी युवती, प्रेमी ने हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

नवी मुंबई, महाराष्ट्र. गुरुवार को नवी मुंबई के उरन इलाके से गायब हुई एक 20 साल की लड़की की लाश मिली. नवी मुंबई पुलिस के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि रात 2 बजे पुलिस को कॉल आया था कि उरन पनवेल महामार्ग पर झाड़ियों में एक लड़की का शव मिला. मृतक लड़की का नाम यशश्री शिंदे है.

Read More: गर्लफ्रेंड की इस करतूत से बाज आया बॉयफ्रेंड, परेशान प्रेमी ने कर दिया कत्ल, मामला जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली



प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह मामला प्रेम संबंध में हुई हत्या का नजर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि जब से लड़की गायब हुई, तभी से लड़के का भी कोई अता-पता नहीं है. इस मामले में उरन पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है.

Read More: Crime News : जीजा के प्यार में पागल हुई साली, विरोध करने पर भाई को ही उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि मोहम्मद शेख ने कुछ साल पहले युवती को अपने जाल में फंसाया था. तब से वे रिलेशनशिप में थी. आज उसका शव उरण रेलवे स्टेशन के पास क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) और छाती क्षेत्र सहित उसके निजी अंगों पर बेरहमी से वार किया गया था. वह पिछले दो दिनों से लापता थी. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है.

प्रेमी पर हत्या का आरोप

लड़की के माता-पिता ने उसके प्रेमी शेख पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. युवती के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी पत्नी ने 25 जुलाई को नवी मुंबई के उरन पुलिस स्टेशन में उनकी बेटी यशस्वी शिंदे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.

Read More: अश्लील फिल्म देखी, फिर बगल में लेटी सगी बहन से किया रेप, मां के सामने की बेरहमी से हत्या… एक हैवान भाई की खौफनाक करतूत

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…