WhatsApp पर 31 जुलाई से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना लेने के पड़ जाएंगे देने

क्या आपने अबतक ITR (Income Tax Return) फाइल नहीं किया? यदि नहीं… तो अब आप व्हाट्सऐप (Whatsapp) की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं. ClearTax की तरफ से यूजर्स को WhatsApp की मदद से ITR फाइल करने का मौका दिया जा रहा है. ये ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग सिस्टम (Tax Filing System) है, जिसे यूजर्स की तरफ से इस्तेमाल किया जाता है.

Tax Filing System नया ऑप्शन है, जिसे यूजर्स की तरफ से क्विक फाइलिंग (Quick Filing) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. इसके आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करना होगा और आपका ITR कुछ ही समय में हो जाएगा.



ITR फाइल करने का प्रोसेस

  • ITR फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले +91-89512 62134 पर ‘Hi’ का मैसेज करना होगा. ये क्लियर टैक्स का नंबर है.
  • यहीं पर आप मनपसंद भाषा का चयन कर सकते हैं. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़ समेत कई अन्य भाषाओं का ऑप्शन दिया जाता है.
  • PAN Card की जानकारी शेयर करनी होगी. इसे आप PAN Number या PAN कार्ड की फोटो शेयर करके कर सकते हैं.
  • यहीं पर आपको Aadhar Card Number, Email और अन्य जानकारी शेयर करनी होगी. इसमें पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ और अन्य जानकारी शामिल होगी.
  • OTP की मदद से इमेल एड्रेस वेरिफाई करना होगा.
  • AI एसिस्टेंट की मदद से आपको इनकम डिटेल्स और डिडक्शन की जानकारी मिलने वाली है.
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर क्लियर टैक्स सभी जानकारी दर्ज कर देगा.
  • इसमें ITR 1 या ITR 4 शामिल होने वाली है. यहीं पर आप जानकारी रिव्यू कर सकते हैं और उन्हें एडिट भी कर सकते हैं.
  • यहीं पर आपको Investment प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट्स दर्ज करने होंगे. अगर उनकी जरूरत होती है.
  • Whatsapp में ही आप सिक्योर पेमेंट ऑप्शन का चयन कर सकते हैं और फीस पेमेंट भी कर सकते हैं.
  • पेमेंट करने के बाद आपको ITR फाइलिंग की कंफर्मेशन मिल जाएगी.

ऐसे में कहा जा सकता है कि ये काफी आसान प्रोसेस होने वाला है. साथ ही आप क्लियर टैक्स की वेबसाइट पर जाकर भी ITR फाइलिंग प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन व्हाट्सऐप का यूज करने से आपके लिए काफी चीजें आसान होने वाली हैं क्योंकि यहां से आप आसानी से टैक्स फाइलिंग कर सकते हैं और काफी फास्ट प्रोसेस भी है जिसका इस्तेमाल यूजर्स कर भी रहे हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…