बेटी की इंटरकास्ट मैरिज से नाराज था बाप, ससुर ने दामाद को चाकू और तलवार से टुकड़े-टुकड़े में काट डाला, PUBG पर चीखें सुनते रहे दोस्त

महाराष्ट्र के संभाजीनगर से एक ऑनर किलिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसको जानकर आपका भी दिल दहल जाएगा और आप यही सोचेंगे कि क्या वाकई ऑनर के लिए किसी को मार देना… ये जायज़ है?

दरअसल, छत्रपति संभाजीनगर में अपनी जाति के बाहर शादी करने के कारण एक लड़की के परिवार ने अपने ही दामाद की बेरहमी से हत्या कर दी. 22 साल के अमित सालुंखे की अपने ही घर में चाकू और तलवार से काटकर हत्या कर दी गई.



Read More: चलती कार में चल रहा था गंदा खेल, अर्धनग्न अवस्था में महिला 2 युवक कर रही थी ये काम, इस हाल में मिले…

अमित अपने घर में आराम से पबजी का गेम खेल रहे थे, इसी बीच पत्नी के परिवार से उसका भाई और ससुर उनके घर के बाहर आए. किसी बहाने से अमित को घर के बाहर बुलाया गया और वहां बेरहमी से चाकुओं और तलवार से उनपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया.

Read More: प्राइवेट पार्ट पर बेरहमी से चाकू से कई हमला; बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थी युवती, प्रेमी ने हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

इस पूरे दौरान पबजी गेम में अमित के चिल्लाने की आवाज रिकॉर्ड हो गई. अमित की ये खौफनाक हत्या उनकी पत्नी के घरवालों ने की क्योंकि अमित ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागकर की थी शादी और शादी के बाद दोनों को अमित के परिवार ने अपना लिया था.

Read More: अश्लील फिल्म देखी, फिर बगल में लेटी सगी बहन से किया रेप, मां के सामने की बेरहमी से हत्या… एक हैवान भाई की खौफनाक करतूत

धोखे से बुलाया बाहर

14 जुलाई को पबजी खेलते समय जब अमित के दोस्तों ने उन्हें बाहर बुलाया. घर से बाहर आते ही उनकी पत्नी के चचेरे भाइयों और ससुर ने अमित पर हमला कर दिया.

Read More: गन्ने के खेत में युवती से दरिंदगी: कई वहशियों ने बारी-बारी से किया गैंगरेप, चिल्लाती रही…गिड़गिड़ाती रही, लेकिन घंटों तक नोचते रहे दरिंदे

हमले के दौरान PUBG में रिकॉर्ड हुआ ऑडियो

अमित पर हमले किए जाने के दौरान उनके चिल्लाने का ऑडियो पबजी गेम में रिकॉर्ड हो गया. पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक अमित सालुंखे और विद्या की बचपन से ही दोस्ती थे. एक दूसरे से प्यार होने के बाद उन्होंने शादी कर ली थी.

Read More: देवर से इश्क लड़ा रही भाभी हुई प्रेग्नेंट, फिर दोनों ने लिए सात फेरे… पति बना बाराती

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…