MP में ABVP कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, चंदा न पर स्कूल चेयरमैन को बंधक बनाने का आरोप
भोपाल। राजधानी भोपाल के बावड़ियां कलां में संचालित होने वाले ओराइन्स इंटरनेशनल स्कूल में घुसकर सेक्रेटरी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का बड़ा मामला सामने आया है। आरोपियो ने इस दौरान चेयरमैन को भी बंधक बनाया। सेक्रेटरी से भी मारपीट की और कांच से हमला कर लहूलुहान कर दिया। स्कूल के चैयरमेन और सेक्रेटरी का कहना है कि हमलावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे। पुलिस के अनुसार ओरियन इंटरनेशनल स्कूल में छह से सात की संख्या में युवाओं ने स्कूल में घुसकर गुंडागर्दी शुरू कर दी। प्रबंधन से जुड़े लोगों द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो युवाओं ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले के दौरान स्कूल के सेक्रेटरी अभिनव भटनागर पर कांच से हमला कर जख्मी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटन के बाद स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों की ओर से शहर के शाहपुरा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
स्कूल के चैयरमेन ज्ञानेंद्र भटनागर के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व विद्यार्थी परिषद के नाम से स्कूल में आए थे। सभी ने बच्चों और प्रिंसिपल कमलेश राठोर से विद्यार्थी परिषद में रजिस्ट्रेशन का चंदा मांगा। प्रिंसिपल ने मना करते हुए कहा कि इस तरह से सभी का चंदा संस्था नहीं दे सकती। जिनकी इच्छा होगी, वो अपना देंगे। इस पर कथित कार्यकर्ताओं ने कहा – नहीं, सभी बच्चों का एक साथ पैसा दे दीजिए। हम उनका रजिस्ट्रेशन कर देंगे। इसके बाद उन लोगों ने हंगामा किया। प्रिंसिपल कमलेश राठौर और मुझे कमरे में बंद कर दिया। मारपीट करने लगे। किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकला। तभी अभिनव भटनागर भी आ गए। उन्होने समझाने की कोशिश की। उन्होंने अभिनव से भी धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। इसके बाद पूरे परिसर में वह लोग हंगामा करते रहे।
घटना की कांग्रेस ने की कड़ी निंदा
शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़े स्कूल में हुई घटना के बाद कांग्रेस पूरी तरह से हमलावर नजर आ रही है। घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओ द्वारा ‘सदस्यता अभियान’ के नाम पर स्कूल संचालकों को धमकाया जा रहा है और आज बावड़िया कला स्थित स्कूल के संचालक के साथ मारपीट की गई है।