पैसे नहीं दिए तो रेप केस में फंसा दूंगी… ब्लैकमेल करने का Video वायरल, हकीकत जानकर चौंक जाएंगे

ग्रेटर नोएडा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं एक दुकान पर खड़ी हुई हैं। एक महिला के द्वारा दुकानदार से तीन लाख लिए जा रहे हैं। पूरा मामला रेप केस में फंसाकर ब्लैकमेलिंग का है। इस मामले में कासना कोतवाली प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
कासना थाना प्रभारी ने बताया कि महिला और दुकानदार दोनों एक-दूसरे को करीब 4 सालों से जानते हैं। जांच में पाया गया है कि यह महिला पहले दुकानदार के किराए के कमरे में रहती थी। महिला ने दुकानदार के खिलाफ रेप केस के मामले में थाने में शिकायत दी थी। हालांकि, शिकायत देने के बाद महिला कुछ समय बाद वापस थाने आई और समझौता कहते हुए शिकायत वापस ले ली। उसके कुछ समय बाद कोर्ट में दुकानदार के खिलाफ रेप केस के आरोप में शिकायत दी थी, इसी बीच अब यह वीडियो वायरल हुआ है।
कोर्ट में होगी वीडियो पेश
बताया जा रहा है कि यह महिला झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए ब्लैकमेलिंग कर रही है। यह भी बताया जा रहा है कि यह महिला पहले भी कई लोगों को रेप केस में फंसाने की बात कहकर ब्लैकमेल कर चुकी है। हालांकि, अब इस मामले में कासना कोतवाली प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि अब कोर्ट के सामने वीडियो के आधार से जुड़े सबूत भी पेश किए जाएंगे।