NEET UG 2024 SC Hearing : नीट पर चल रही थी सुनवाई, इस बात पर नाराज हुए CJI, जानिए क्या कहा?
NEET-UG 2024 Hearing LIVE Updates: NEET-UG परीक्षा विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज फैसला सुना सकता है. कोर्ट में 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई जारी है. नीट मामले पर सुनवाई से पहले NTA ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल कर कहा कि ये कोई सिस्टमैटिक फेलियर नहीं था. बिहार में जिन घटनाओं का जिक्र किया जा रहा है, उनकी जांच चल रही है. बिहार की घटना एक आपराधिक गतिविधि है.
NTA ने कोर्ट को बताया, बिहार पुलिस की तरफ से जांच शुरू की गई थी, जिसे ईओयू विंग को सौंप दिया गया था. इसके बाद केंद्रीय स्तर पर नीट मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को ट्रांसफर कर दी गई. एनटीए ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद 17 संदिग्ध उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए हैं.
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- हम NEET मामले पर पहले ही सुनवाई करेंगे, क्यों कि लाखों छात्र इंतजार कर रहे हैं. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि नीट मामले को शुक्रवार को सुना जा सकता है. जिस पर CJI ने कहा कि सुनवाई आज ही शुरू करते हैं. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा- सीबीआई ने इस मामले में कल एक और स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की है. जिस पर CJI ने कहा, “हां हमनें दूसरी स्टेट्स रिपोर्ट भी पढ़ी है.”
इससे जांच प्रभावित हो सकती है-CJI
याचिकाकर्ता की तरफ से पेश वकील नरेंद्र हुड्डा ने कहा- हमें सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट नहीं दी गई है. जिस पर CJI ने कहा, “हालांकि हम पारदर्शिता की वकालत करते हैं. ये कोई सील कवर कार्रवाई नहीं है लेकिन सीबीआई जांच चल रही है, इससे जांच प्रभावित हो सकती है.”
याचिकाकर्ता की दलील और CJI का जवाब
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा-सीबीआई की स्टेट्स रिपोर्ट हमें नही दी गई. जिस पर CJI ने कहा इस मामले में जांच जारी हैं, सीबीआई ने जो हमें बताया है अगर वो सार्वजनिक होता है तो लोग (जांच के दायरे में) सावधान हो जाएंगे.
परीक्षा रद्द होनी चाहिए, इस पर हमें संतुष्ट करिए: CJI
CJI ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप हमें संतुष्ट करिए कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ और परीक्षा रद्द होनी चाहिए. दूसरी इस मामले में जांच की दिशा क्या होना चाहिए वो भी हमें बताएं. उसके बाद हम सॉलिसिटर जनरल को सुनेंगे.
CJI और याचिकाकर्ता के सवाल जवाब
- याचिकाकर्ता के वकील- NTA ने सभी लोगों का रिजल्ट घोषित नहीं किया है, जबकि दूसरी परीक्षाओं में पूरे रिजल्ट घोषित होते है.
- CJI चंद्रचूड़-सरकारी कॉलेजों में कितनी सीटें हैं.
- वकील- 56 हजार सीटें. कम से कम एक लाख का रिजल्ट घोषित हों.
- CJI-क्या आपके हिसाब से कुछ लोग 1 लाख 8 हजार के केटेगरी में आ गए है?
- CJI- आप (याचिकाकर्ता) पहले फैक्ट्स पर बात करें. 1 लाख 8 हजार में से कितने याचिकाकर्ता है और कितने छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.
कितने छात्र दोबारा नीट परीक्षा की मांग कर रहे?
- SG-131 छात्र दोबारा परीक्षा चाहते है. 254 छात्र दोबारा परीक्षा के खिलाफ है. दोबारा परीक्षा चाहने वाले 131 छात्र ऐसे हैं जो 1 लाख 8 हजार के अंदर नहीं आते और बारा परीक्षा का विरोध करने वाले 254 छात्र 1 लाख 8 हजार के अंदर आते हैं.
- CJI- अगर 1 लाख 8 हजार लोगों को एडमिशन मिलता है, बाकी 22 लाख लोगों को दाखिला नहीं मिलता तो इसका मतलब ये तो नहीं कि पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया जाए?CJI: सबसे कम अंक पाने वाले याचिकाकर्ता छात्र के मार्क्स कितने हैं?
- याचिकाकर्ता के वकील- कुल 34 याचिकाएं है, जिनमें 4 याचिकाएं NTA की है.
- CJI- 38 में 6 ट्रांसफर याचिकाएं शामिल हैं.NTA- हां, 32 व्यक्तिगत याचिकाएं हैं.
- CJI-लंच के दौरान हमें बताएं कि कितने छात्रों ने कोर्ट का रुख किया है.
- जस्टिस पारदीवाला- परीक्षा की मांग करने वाले याचिकाकर्ता क्या 1 लाख 8 हजार के अंतर्गत हैं?CJI-नहीं नहीं ऐसा नहीं हो सकता, यह बाहर हैं.
CJI ने NTA पर पूछा ये सवाल
- याचिकाकर्ता- IIT मद्रास की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं कर सकते.
- CJI- IIT मद्रास में काम करने वाला क्या कोई NTA का पार्ट है?
- SG-वर्तमान में काम करने वाला कोई नहीं है.
याचिकाकर्ता के वकील की दलीलें
- याचिकाकर्ता के वकील हुड्डा-: सिलेबस बढ़ और घट दोनों रहा है. वे सिलेबस बढ़ाने की बात नहीं कर रहे हैं. मैं बढ़े हुए हिस्से दिखा सकता हूं.
- हुड्डा- NTA और सरकार अंकों में बेतहाशा बढ़ोतरी के लिए दो कारणों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं- एक, पाठ्यक्रम में कमी; दूसरा- उम्मीदवारी में बढ़ोतरी. जवाब से पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पा रहा है, सिलेबस में भी बढ़ोतरी हुई है.
CJI के सवाल पर सॉलिसिटर जनरल का जवाब
- CJI- IIT मद्रास में काम करने वाला क्या कोई NTA का पार्ट है?
- SG- वर्तमान में काम करने वाला कोई नहीं है. आईआईटी JEE का पूर्व सदस्य NTA का सदस्य है.
- CJI- आईआईटी JEE में NTA की क्या भूमिका है?
- SG- कुछ नहीं.
- SG – NTA ने JEE Mains कराया था. IIT मद्रास के डायरेक्टर NTA एक्स ऑफिशियो सदस्य होते हैं. लेकिन उन्होंने किसी दूसरे को इसके लिए नियुक्त किया था.
अंकों बढ़ाने और लीक की बात स्वीकार की गई- वकील
- CJI- NTA से 100 टॉप अंकों वालों का चार्ट मांगा. ये अभ्यर्थी किस सेंटर और शहर से हैं.
- याचिकाकर्ता के वकील- अंकों में बढ़ोत्तरी की बात स्वीकार की गई है, लीक की बात स्वीकार की गई है.
- वकील- ग्राफ मैप में इस बात का संकेत नहीं है कि कोई असामान्यता नहीं है. क्योंकि, डेटा बहुत बड़ा है, जिसे पकड़ा नहीं जा सकता. 23 लाख अभ्यर्थियों के इस बड़े डेटा में बारीक भिन्नता नहीं पकड़ी जा सकती.
CJI ने कहा कि केस की दोबारा जांच की जरूरत नहीं है. उन्होंने NTA से पूछा- याचिकाकर्ताओं में कितने छात्र हैं और इन्होंने मिनिमम कितने मार्क्स हासिल किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने NEET विवाद पर पहली सुनवाई 8 जुलाई को की थी.
इसे भी पढ़ें: NEET-UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, 23 लाख छात्रों को फैसले का इंतजार
इसे भी पढ़ें: Breaking News: केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे मुख्यमंत्री! जानें अब किस पार्टी ने दिया खुला ऑफर
इसे भी पढ़ें: डांसरों के साथ हैवानियत: 5 दरिंदों ने 2 युवतियों से बारी-बारी से किया गैंगरेप, रातभर नोचते रहे वहशी
इसे भी पढ़ें: Porn Site पर पति-पत्नी का Private Video किया अपलोड, हटाने के नाम पर महिला से करने लगा ये डिमांड…