होटल में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने 23 लोगों किया गिरफ्तार, इस हाल में मिले
रोहतास जिले के बिक्रमगंज के एक होटल से पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार सभी लोगों को जांच किया गया तो उनमें 6 लोग स्थानीय थे. बताते हैं कि गिरफ्तार लोगों में अधिकतर यूपी के रहने वाले बाउंसर हैं. एसडीपीओ के मुताबिक, शराब पीने और अवैध हथियार रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
होटल में चल रही थी शराब पार्टी
इस संबंध में रोहतास पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली कि होटल शिवग्रांड पानी टंकी बिक्रमगंज में शराब की पार्टी चल रही है और कुछ लोग हथियार के साथ जमा हैं. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की गई. वहां से दो रायफल, 6 जिंदा कारतूस, 3 स्कॉर्पियो व एक फॉर्च्यूनर के साथ कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
23 लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में रोहतास जिले के कच्छवां के जितेन्द्र सेठ, करगहर के जितेन्द्र पाठक, बिक्रमगंज के धनजी सिंह, मनीष कुमार मिश्रा, चंद्रभूषण राय एवं अमित कुमार चौबे शामिल हैं. जबकि यूपी के अरविन्द कुमार साव, सुनिल कुमार राय, राजेन्द्र कुमार, बबलू राम, अजित कुमार सिंह, राहुल शर्मा, कृष्णा, शैलेन्द्र मोहन कश्यप, विवेक कुमार, अमित तिवारी, विरेंद्र कुमार, उमेश सहनी, जनार्दन यादव, सुनील यादव, अमित सिंह, सर्वेश रघुवंशी, निरज कुमार यादव शामिल हैं.
भूमि विवाद में बुलाए जाने की आशंका
बताया जा रहा है कि किसी भूमि विवाद को लेकर स्थानीय द्वारा इन्हें बुलाया गया था, हालांकि पुलिस स्पष्ट रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. मामले की जांच की बात कही जा रही है.