SDM ज्योति मौर्या केस: निलंबित होमगार्ड कमांडेंट मनीष को HC से राहत, निलंबन पर लगाई रोक

SDM ज्योति मौर्या केस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निलंबित होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के निलंबन पर रोक लगा दी है।
जस्टिस जेजे मुनीर की एकल पीठ में हुई सुनवाई के दौरान, कोर्ट ने एसीएस होमगार्ड और डीजी होमगार्ड से मामले की जानकारी मांगी।
मनीष दुबे ने पिछले साल निलंबन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
कोर्ट ने दो हफ्ते के भीतर इस मामले की जानकारी दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई अगस्त के दूसरे हफ्ते में होगी।
एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला तब सुर्खियों में आया जब उनके खिलाफ कुछ विवादित आरोप लगे। खासकर, यह मामला तब चर्चा में आया जब एसडीएम ज्योति मौर्या ने अपने पति और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए, जिनमें उत्पीड़न और पारिवारिक विवाद शामिल थे।
इसके अलावा, मामला और तूल पकड़ लिया था जब इसमें निलंबित होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की भूमिका भी सामने आई। मनीष दुबे के निलंबन के बाद, उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कोर्ट ने उनके निलंबन पर रोक लगा दी।