‘ये आपदा नहीं मर्डर है…’, IAS कोचिंग हादसे पर भड़कीं स्वाती मालीवाल, अपनी ही सरकार को सुनाई खरीखोटी
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से हादसा हो गया. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से 3 छात्राओं की मौत हो गई है. जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. सैकड़ों छात्र और स्थानीय लोग ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के बाहर एकत्र हुए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कोचिंग सेंटर और अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के लिए कार्रवाई की मांग की. इसी बीच आप नेता एवं राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने UPSC छात्रों से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है.
Read More: दिल्ली कोचिंग सेंटर में पानी भरने से मरने वालों की आ गई डिटेल्स, जानें कौन थे तीनों छात्र?
ये आपदा नहीं मर्डर है: स्वाती मालीवाल
स्वाती माल ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “अभी राजेंद्र नगर में UPSC छात्रों से मुलाक़ात की. सबने बहुत अच्छे से मुझसे बात की और अपनी जायज़ पीड़ा बताई. उनके मन में बहुत ग़ुस्सा है कि अभी तक दिल्ली सरकार के मंत्री और मेयर उनसे मिलने नहीं आये. इनका ग़ुस्सा बिलकुल जायज़ है क्योंकि ये आपदा नहीं मर्डर है.”
Read More: दिल्ली से ब्रेकिंग न्यूज: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 1 छात्रा की मौत, कई लापता
अपनी ही सरकार के मंत्री और पार्षद को घेरा
उन्होंने कहा, ”बेशर्मी देखिए अभी भी जवाबदेही की जगह, MLA और पार्षद कुछ वॉलंटियर्स को छात्रों के बीच में भेजके मेरे ख़िलाफ़ नारे लगवाने में दिमाग़ चला रहे है. ये इसलिए क्योंकि मैं माँग कर रही हूँ की इनके ख़िलाफ़ भी FIR होनी चाहिए. तुरंत मंत्री और मेयर को अपने आलीशान घर और AC कमरों से निकल के इन बच्चों से आके माफ़ी माँगनी चाहिए. परिवारों को 1-1 करोड़ की सहयोग राशि देनी चाहिये. मैं संसद में छात्रों के इंसाफ़ की आवाज़ ज़रूर उठाऊँगी.”
अभी राजेंद्र नगर में UPSC छात्रों से मुलाक़ात की। सबने बहुत अच्छे से मुझसे बात की और अपनी जायज़ पीड़ा बताई। उनके मन में बहुत ग़ुस्सा है कि अभी तक दिल्ली सरकार के मंत्री और मेयर उनसे मिलने नहीं आये। इनका ग़ुस्सा बिलकुल जायज़ है क्योंकि ये आपदा नहीं मर्डर है।
बेशर्मी देखिए अभी भी… pic.twitter.com/vpgC3ILQsz
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 28, 2024
कैसे हुआ हादसा?
गौरतलब है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में जलभराव के बाद 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने क्रिमिनल केस के तहत FIR दर्ज कर ली है. 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बेसमेंट में एंट्री-एग्जिट बॉयोमेट्रिक के ज़रिए होती थी, पानी भरने के दौरान लाइट चली गई, जिसकी वजह से बॉयोमेट्रिक खराब हो गया था और छात्र अंदर ही फंस गए थे. कोई इमरजेंसी एग्जिट बेसमेंट में नहीं था. ऐसे में छात्र बाहर ही नहीं निकल पाए.