Today Weather: देश के इन राज्यों में होगी जबरदस्त बारिश, जानिए आज कहां-कहां है रेड और ऑरेंज अलर्ट
Today Weather: देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज कई राज्यों के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने जहां पर महाराष्ट्र के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं पर राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी और मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है.
ट्रफ लाइन सामान्य अवस्था में
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी बंगाल की खाड़ी व बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. मानसून ‘ट्रफ लाइन’ अपनी सामान्य अवस्था में है. इसके कारण कई स्थानों पर जमकर बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग राज्यों को लेकर भविष्यवाणी की है. इसके मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश का अनुमान है. महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है तो माठवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
एमपी-छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही कोंकण और गोवा के साथ ही गुजरात में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान भी जताया है.
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं पूर्वी राजस्थान में आज और कल अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान में भी आज से दो दिनों तक कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं.