गर्लफ्रेंड की इस करतूत से बाज आया बॉयफ्रेंड, परेशान प्रेमी ने कर दिया कत्ल, मामला जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली
यूपी के मेरठ में बुधवार को सरधना के मेहरमति गणेशपुर के जंगलों में किशोरी की लाश मिली थी। घरवालों ने बेटी की किडनेपिंग के बाद गैंगरेप और हत्या के संगीन आरोप लगाए थे। मामले का पुलिस ने बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में किशोरी की हत्या करने वाले आरोपी हसीन को अरेस्ट किया है।
हसीन ने बताया कि मरने वाली किशोरी उसकी गर्लफ्रेंड थी। वो उसके खर्चों से तंग आ चुका था। आए दिन मुझसे पैसे मांगती, पैसे नहीं देता तो रेप केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देती थी। इतना तंग हो चुका था कि मजबूरन उसकी हत्या करनी पड़ी। गुरुवार को एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने पूरे मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया।
लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी सस्पेंड
इस पूरे मामले मे देर रात एसएसपी विपिन ताडा ने एक्शन लिया है। उन्होंने नाबालिग किशोरी की गुमशुदगी मर्डर केस के मामले में लापरवाही बरतने के दोष के आरोप में चौकी प्रभारी बस अड्डा थाना सरधना उप निरीक्षक रविंद्र बघेल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही जांच पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ को दी गई है।
आए दिन पैसे की डिमांड करती थी
मोबाइल कॉल डिटेल व सीसीटीवी के आधार पर आरोपी तक पहुंची। आरोपी गांव का ही रहने वाला हसीन निकला। पुलिस ने पूछताछ के लिए हसीन को उठाया। हसीन पहले इंकार करता रहा। जब सीसीटीवी और कॉल डिटेल में उसका नाम सामने आया तो उसने सच कुबूल किया। हसीन ने बताया कि मृतका उसकी गर्लफ्रैंड थी। डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था। लेकिन लड़की आए दिन पैसों की डिमांड करती।
डेढ़ से दो लाख रुपया ले चुकी थी
हसीन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो बेरोजगार है। छोटी सी मेडिकल शॉप पर काम करता है। इतनी इनकम नहीं कि लड़की के महंगे खर्चे उठा सकता। लड़की आए दिन उससे महंगी चीजें मांगती। डेढ़ साल की मोहब्बत में मृतका उससे डेढ़ से दो लाख रुपया ले चुकी है। आरोपी ने कहा कि उस पर इतना पैसा नहीं कि वो रोजाना गर्लफ्रैंड को खर्चा दे पाता। कई बार समझाने के बाद भी वो नहीं मानी लगातार पैसे मांगती रही।
रेप केस में फंसाने की देती धमकी
आरोपी ने कहा कि गर्लफ्रैंड के खर्चे और रुपयों की डिमांड से परेशान हो चुका था। पैसों को लेकर हमारा कई बार झगड़ा भी हुआ। अगर मैं पैसे नहीं देता तो वो कहती कि मुझे रेप केस में फंसाकर जेल भिजवा देगी। इसी डर से मैं उसे पैसे देता रहा। लेकिन वो नहीं मानी। दोबारा उसने पैसे मांगे, मेरे पास उसे देने को पैसे नहीं थे। तब मैंने सोचा कि अब इस किस्से को खत्म कर दूंगा !!
रेस्टोरेंट ले जाने के बहाने बुलाया फिर मारा
हसीन ने 21 जुलाई को लड़की को फोन कर रेस्टोरेंट चलने के लिए बुलाया। किशोरी उससे मिलने पहुंची। दोनों एक ही स्कूटी पर बैठकर गए। गांव में कहीं-कहीं लगे सीसीटीवी में दोनों कैद हो गए। जिसमें साफ दिख रहा है कि स्कूटी हसीन चला रहा था, पीछे किशोरी बैठी थी। हसीन लड़की को रेस्टोरेंट के बजाय गणेशपुर मेहरमति गांव ले गया। वहां गांव के बाहर जंगल में ले जाकर चाकू से उसका गला रेत दिया।
गला रेतने के बाद वहीं छोड़ी लाश
गला रेतने के बाद उसकी लाश को वहीं छोड़ दिया। रास्ते में हसीन ने अपने कपड़े बदले और चुपचाप अपने घर आ गया। उसी दिन से मृतका के घरवाले उसे तलाश रहे थे। लेकिन वो नहीं मिली। 24 जुलाई को उसकी लाश मिली। लाश पर कीड़े रेंग रहे हैं। चेहरा काफी खत्म हो चुका था। घरवालों ने बेटी पर एसिड अटैक, गैंगरेप, किडनेपिंग की बातें कहीं।
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि आरोपी अरेस्ट है। उसने जुर्म कुबूल लिया है। हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू, आरोपी के खून से सने कपड़े, स्कूटी बरामद कर ली है। सीसीटीवी में आरोपी के साथ लड़की जाती दिख रही है। किशोरी का गैंगरेप, एसिड अटैक जैसी पुष्टि पोस्टमार्टम में नहीं हुई है।