बिहार में बेखौफ हुए अपराधी ! घर के बाहर सो रहे दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी का माहौल
बिहार में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है। राज्य के अंदर सरेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बक्सर से निकल कर सामने आया है। जहां घर के बाहर सोए हुए एक दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल घटना बाद फरार बदमाशों की धरपकड़ जारी है।
धारदार हथियार से हत्या
दरअसल, बक्सर में घर के बाहर सोए हुए एक युवक की धारदार हथियार से अपराधियों ने हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। इस घटना को लेकर लोगों में अभी भी यह सवाल बना हुआ है कि कि आखिर इस तरह कौन आकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर गायब हो गया। यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव का बताया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, हत्या की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने पुलिस को सचित किया और फिर इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिक जख्मी होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस छानबीन में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि महदह गांव के रहने वाले बलिराम यादव का 42 वर्षीय पुत्र मनोज यादव शहर में दूध बेचने का काम करता था। वह अपना काम से वापस लौट घर के बाहर चारपाई पर सो गया। इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने वहां पहुंच धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
इलाज के दौरान मौत
उधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अभी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं मिला है। मामला दर्ज होते हुए अपराधियों की पहचान कर धड़पकड़ शुरू कर दी जाएगी।