Delhi IAS Coaching Center Incident: आग, पानी, करंट और मौतें… दिल्ली में IAS के सपनों की ये कैसी परीक्षा? जानिए कैसे कब्रगाह बन गई कोचिंग सेंटर

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से हादसा हो गया. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से 3 छात्राओं की मौत हो गई है. लेकिन अब लोगों ने सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं कि आग, पानी, करंट और मौतें… दिल्ली में सिविल सर्विस (IAS) के सपनों की ये कैसी परीक्षा? परीक्षा से पहले ये कैसी परीक्षा है, जिसमें छात्रों को मौत के दरिया में डूब कर जाना पड़ रहा है.

दरअसल, दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले 3 छात्रों की मौत हो गई. मृतकों में दो छात्राएं भी शामिल हैं. यह पहला मौका नहीं है, जब लापरवाही की वजह छात्रों की जान गई है. कुछ समय पहले ही मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद छात्रों को खिड़कियों से निकालकर बचाया गया था.



दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में जलभराव के बाद 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने क्रिमिनल केस के तहत FIR दर्ज कर ली है. 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बेसमेंट में एंट्री-एग्जिट बॉयोमेट्रिक के ज़रिए होती थी, पानी भरने के दौरान लाइट चली गई, जिसकी वजह से बॉयोमेट्रिक खराब हो गया था और छात्र अंदर ही फंस गए थे. कोई इमरजेंसी एग्जिट बेसमेंट में नहीं था. ऐसे में छात्र बाहर ही नहीं निकल पाए.

सड़क पर उतरे छात्र

तीन कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत के बाद अन्य छात्र सड़क पर उतर आए हैं. रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों ने मृतकों को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया. इस बीच दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को आदेश दिया है. राजेंद्र नगर मामले में अगर निगम का कोई अधिकारी दोषी है, तो उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. MCD के तहत अगर किसी कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में कमर्शियल एक्टिविटी चल रही है तो यह बिल्डिंग बाय लॉज के खिलाफ है, इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए. बेसमेंट में चल रहे इलीगल कोचिंग सेंटर पर कड़ी कार्यवाही हो.

Read More: दिल्ली से ब्रेकिंग न्यूज: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 1 छात्रा की मौत, कई लापता

कोचिंग सेंटर में नहीं सुविधाएं

यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि किस तरह से राजेंद्र नगर में सिविल सर्विस की तैयारी करवाने वाले कोचिंग सेंटरों से ये इलाका भरा पड़ा है. ये इलाका जेम्पैकड है. कोचिंग सेंटर लाखों की फीस वसूलते हैं, लेकिन सुविधाएं कोई नहीं. हर कोचिंग सेंटर में बेसमेंट है, जहां लाइब्रेरी के अलावा क्लास भी लगाई जाती हैं… जरूरत से ज्यादा बच्चे बिठाए जाते हैं. राउस कोचिंग सेंटर सबसे पुराना है. फिर भी पैसे के लालच में इन्होंने बेसमेंट बनवा लिए, लाइब्रेरी में बायोमेट्रिक गेट लगे हैं, वो खुल नहीं पाए. कोई इमरजेंसी एक्जिट नहीं है, मकान मालिकों ने छोटे-छोटे कमरों के किराए बढ़ा दिए.

मंत्री गोपाल राय ने क्या कहा?

ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर दिल्ली मंत्री गोपाल राय ने कहा, “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है इसके लिए सरकार ने त्वरित गति से जांच करने के निर्देश दे दिए हैं. घटना का मुख्य कारण क्या रहा? बेसमेंट में गैर कानून तौर पर कोचिंग चल रही हैं उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.’

Read More: दिल्ली से बड़ी खबर: IAS अकादमी के बेसमेंट पानी भरने से 2 छात्राओं की मौत, आतिशी बोलीं- दोषियों को बख्शेंगे नहीं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े…