दिल्ली से बड़ी खबर: IAS अकादमी के बेसमेंट पानी भरने से 2 छात्राओं की मौत, आतिशी बोलीं- दोषियों को बख्शेंगे नहीं
Delhi Coaching Basement Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से हादसा हो गया. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गई है. वहीं एक छात्र अभी फंसा हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, और NDRF की कई टीम मौके पर पहुंचीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय और स्थानीय विधायक भी वहां पर मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि छात्रों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.
‘आतंक के सरपरस्तों से कहूंगा, नापाक…’, कारगिल से पाकिस्तान को PM मोदी की ललकार, आतंक के आकाओं तक पहुंच गई भारत की बात
जांच में सामने आया है की बेसमेंट में लाइब्रेरी थी. लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे. अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा. छात्र बेसमेंट में बेच के ऊपर खड़े हो गए. पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे सात बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती है.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया X पर इस घटना को लेकर लिखा, ”दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है. दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है.”
भारत में गिद्धों की कमी से इतने लाख लोगों की असमय मौत, चौंका देगा आपको ये आंकड़ा
उन्होंने आगे कहा, ”दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं. ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा.”
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
तिहाड़ जेल में दो कैदियों पर जानलेवा हमला, दोनों बुरी तरह से घायल, मचा हड़कंप
घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, “शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में UPSC कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. आज शाम भारी बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया था. हम मामले की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट कैसे भर गया. ऐसा प्रतीत होता है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए. दिल्ली फायर सर्विस और NDRF की बचाव टीमें यहां मौजूद हैं. खोज और बचाव अभियान जारी है… अभी एक छात्रा का शव बरामद हुआ है…”
दिल्ली से ब्रेकिंग न्यूज: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 1 छात्रा की मौत, कई लापता
घटना पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “यह बच्चे यहां अपना भविष्य सवांरने आए थे लेकिन दिल्ली की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक नहीं सुनी… यहां के विधायक दुर्गेश पाठक से कहा जा रहा था कि वे नाले की सफाई करवाएं लेकिन इसे नहीं करवाया गया… बेसमेंट में पूरा पानी भर चुका है और अंदर के फर्नीचर तैर रहे हैं… इस मृत्यु की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है… एक शव बरामद हुए हैं लेकिन जो परिस्थिति है शायद और भी शव बरामद हो सकते हैं…”
घटना पर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, “यह लो-लाइन एरिया है. इस लाइन से पानी बहता है. नाला या सीवर टूट गया है और पानी बेसमेंट में भर गया है… टीमें अपना काम कर रही हैं… भाजपा को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया. पिछले 15 सालों से वे पार्षद हैं, फिर भी नाला क्यों नहीं बनवाया. एक साल में सारे नाले नहीं बन सकते. राजनीति की कोई जरूरत नहीं है, अभी महत्वपूर्ण बच्चों की जान है…”